alone sad shayari: मैं अकेला नहीं मेरी तन्हाई मेरे साथ हैं

alone sad shayari: मैं अकेला नहीं मेरी तन्हाई मेरे साथ हैं
Alone sad shayari

ज़िंदगी में एक समय ऐसा आता है जब भीड़ में भी अकेलापन महसूस होता है। जब अपनों का साथ छूट जाए, और दिल की बात कहने वाला कोई न हो, तब हर लम्हा बन जाता हैं । ऐसे वक्त में Alone sad shayari उस दर्द को शब्दों में ढाल देती है जो सीधा दिल से निकलता है।

Alone sad shayari सिर्फ तन्हाई का बयान नहीं है, यह उन एहसासों की गहराई है जिसे हर कोई समझ नहीं पाता। जब रातें नींद से खाली होती हैं और आंखें आंसुओं से भरी, तब एक शायरी ही राहत देती है। चाहे प्यार अधूरा रह गया हो या अपने ही पराए हो गए हों — हर हालात को Alone sad shayari बयां कर सकती है।

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए चुनकर लाए हैं कुछ बेहतरीन Alone sad shayari जो न सिर्फ दर्द बयां करती हैं, बल्कि आपके जख़्मों पर मरहम भी बन सकती हैं। ये शायरियाँ दिल से निकली हैं — और उन्हीं के लिए हैं जिनका दिल टूटा है पर आवाज़ नहीं।

Sad shayari 1
किस्मत में ना सही दिल में हमेशा ,
रहोगे तुम। ….!!
Sad shayari 2
दिल के साफ थे ,
इसलिए दिमाग वाले से हार गए
alone sad shayari
वो जा चुका हैं ,लेकिन
उसकी यादें हमेशा साथ रहेंगी
Sad shayari 6
कभी कभी अंदर की घुटन से …
दिल और दिमाग इस हद तक तकलीफ में आ जाता हैं कि
रोने से भी सुकून नहीं मिलता….!!!
alone sad shayari
दर्द उसी इंसान को मिलता हैं |
जो हर एक रिश्ता दिल से निभाता हैं | |
Sad shayari 11
मैं नाराज नहीं हूँ ,
तुम से पर दिल दुआ हैं मेरा …
alone sad shayari
गैरो में बट गया सारा वक़्त उनका ,
हमारे हिस्से में सिर्फ ,बहाने आएं
Sad shayari 15
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया हैं
जितना तुमसे हो गया
Sad shayari 17
जो मेरे बिना खुश हैं ,
मैं उसे क्यों परेशां करूँ !
alone sad shayari
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता हैं
Sad shayari 3
खत्म हो गया उनसे भी रिश्ते ,
जिनको देखकर लगता था ,
कि ये उम्र भर साथ देंगे
Sad shayari 5
हर वक्त मिलती रहती हैं मुझे
अंजानी सी सजा ,
मैं कैसे पूछु तकदीर से
मेरा कसूर क्या हैं। ….
Sad shayari 7
रुलाया ना का ए जिंदगी
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है
Sad shayari 8
(एक बात बोलू )
life में सेल खेल खेलना लेकिन
किसी की फिलिंग के साथ
कभी मत खेलना बहुत तकलीफ होती हैं
Sad shayari 10
ब अपने से लगते हैं लेकिन ,
सिर्फ बातों से ….|
Sad shayari 12
खामोशियों की गूंज बड़ी गहरी होती हैं
पत्थर तो क्या दिल भी चीयर देती हैं ….
Sad shayari 14
जिनके पास दूसरा ऑप्शन हो
वो कभी आपका नहीं हो सकता
Sad shayari 16
कौन देता हैं आजकल उम्र भर का साथ
जनाजे में भी लोग कन्धा बदल लेते हैं
Sad shayari 18
नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती
कभी धोखा नहीं देतीं

alone sad shayari : जब जमाना बदल जाता है तो लोग क्या चीज हैं

कभी तन्हा रातों से पूछो मेरा हाल,
हर चुप्पी के पीछे छुपा है इक बवाल।

जिसे चाहा उसी ने ठुकरा दिया,
अब तो साया भी साथ छोड़ गया।

अकेले चलना अब आदत बन चुकी है,
क्योंकि अपने कभी साथ चले ही नहीं।

चेहरे पर हँसी, दिल में वीरानी है,
ये अकेलापन मेरी सबसे बड़ी कहानी है।

कोई नहीं समझा मेरे खामोश लबों को,
हर मुस्कान के पीछे बसा है ग़मों का शहर।

रात की चुप्पी में जब आँसू गिरते हैं,
सिर्फ दीवारें गवाही देती हैं।

मोहब्बत में मिली तन्हाई इतनी गहरी है,
अब खुद से मिलने में भी डर लगता है।

वो भी क्या दौर था जब तू पास था,
अब तो तेरी यादें भी सवाल बन गई हैं।

सब पूछते हैं क्यों उदास रहते हो,
किसे बताऊँ तन्हाई कितनी सज़ा देती है।

दिल से निकले हर आह की कीमत होती है,
पर दुनिया इसे शायरी समझ बैठती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*