PATI AUR PATNI KI SHAYARI: पति और पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता हैं

PATI AUR PATNI KI SHAYARI: पति और पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता हैं
PATI AUR PATNI KI SHAYARI

दोस्तों आपको हजारों चाहने वाले मिल सकते हैं लेकिन सच्चा प्यार आपको आपकी पत्नी ही दे सकती हैं | जो दुनिया के हर मुश्किलो से लड़ कर आपका साथ निभाती हैं तो दोस्तों आज हम PATI AUR PATNI KI SHAYARI के शायरी के माध्यम से पति और पत्नी के रिश्तों में प्यार भरी शायरी , दर्द भरी शायरी ,पति और पत्नी की जुदाई पर शायरी ,2 Line Shayari for Husband ,Husband Wife Love Quotes, Husband Wife Love Quotes Short, और भी बेहतरीन शायरी आप पढ़ने वाले हैं

Husband Wife Sad Quotes in Hindi

कि तेरे आंचल के छाये में हमने अपनी जिंदगी गुजार दी
तुमने तो गैरों के खातिर हमारी बस्ती ही उजाड़ दी

😭हम गलत थे जो कांटों से दिल लगा बैठे थे
गैरों के खातिर हम अपनों को भूला बैठे थे 😭

तेरी बेवफाई को मैंने तेरी दुआ समझ लिया
मेरे रस्ते में बिछाए गए तेरे कांटों को
मैं फूल समझ लिया

बदनाम तो हम हो ही गए हैं इस जमाने
अब क्या फायदा प्यार दिखाने में

खुदा की बनाई हुई हर चीज
खूबसूरत थी
लोगों ने उतना ही उसे यूज किया जिसको जितना जरूरत थी

खामोश भरी जिंदगी में अब कहां अपना कोई ठिकाना है
तुम जितना चाहो हमें दर्द दे दो हमें कहां किसी को बताना है

वक्त हमने गुजारी है तुम्हारे इंतजार में
अब कुछ पल बचे हैं अब ये भी गुजर जाएंगे तुम्हारे प्यार में

जरा निगाहें तो मिला ले इन निगाहों से
बड़ी बेचैन है मिलने को तुम्हारी निगाहों से

माना कि हम गरीब मगर बदनसीब नहीं
चाहते हैं तुम्हें आज भी मगर तुम करीब नहीं

जमाना कहता है मोहब्बत ना कर मोहब्बत में सिर्फ बेबसी मिलती है
हमने देखा है हजारों चेहरे को जो मोहब्बत में मुरझा जाती है

तुम मुस्कुरा दो तो हजारों दुख दूर हो जाते हैं

तुम रूठ जाओ तो रुह भी साथ छोड़ जाते हैं

कि हम तो टूट गए हैं इस तरह इस जमाने में
अब तू रूह भी कांप जाती है प्यार का नाम लेने से

Husband Wife Love Quotes

जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखना मेरे दोस्त पति और पत्नी का रिश्ता सिर्फ दौलत देखकर नहीं जोड़ना चाहिए | क्योंकि आप दौलत तो करोडो कमा सकते हो | लेकिन एक सच्चा हम सफर नहीं पा सकते | एक बात याद रखना जो दौलत से बिक जाए ऐसे लोग सिर्फ धंधे वाले होते हैं प्यार करने वाले नहीं |

PATI AUR PATNI KI SHAYARI
PATI AUR PATNI KI SHAYARI

तू साथ है तो ज़िंदगी हसीन लगती है,
तेरे बिना तो ये दुनिया अधूरी सी लगती है।

तुझमें ही तो बसी है मेरी हर एक खुशी,
तू जो पास हो तो और क्या चाहिए ज़िंदगी से।

तेरे मुस्कुराने से दिन बन जाता है,
तेरा साथ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

ना कोई रिश्ता इतना खास होता है,
जितना एक पति-पत्नी का एहसास होता है।

झगड़े भी हैं, मनाना भी आता है,
क्योंकि पति-पत्नी का रिश्ता सबसे प्यारा होता है।

जब तू थक जाता है तो मैं संभाल लेती हूं,
जब मैं उदास हूं, तो तू मुझे हँसा देता है।

तेरा हाथ थाम कर चलना ही तो ज़िंदगी है,
तू है तो सबकुछ है, तू नहीं तो कुछ नहीं।

प्यार जताना जरूरी नहीं,
जब साथ निभाना ही काफी हो।

तेरी हर आदत अब अपनी सी लगती है,
तू ही मेरी जिंदगी की सच्ची सी लगती है।

ना तू परफेक्ट, ना मैं परफेक्ट,
पर साथ हैं तो सब कुछ परफेक्ट लगता है।

Husband Wife Love Quotes

दोस्तों एक बात याद रखो की पति और पत्नी में लड़ना ,झगड़ना तो लगा रहता है क्योंकि इन्हीं झगड़ों में तो प्यार भी छुपा रहता हैं | तो कभी भी छोटी -छोटी बातो पर रूठना गलत बात हैं | लेकिन जब पत्नी रूठे या पति रूठता हैं और जब वो पल आता हैं मनाने का वो पल बहुत ही खूबसूरत होती हैं | जैसे – कान पकड़ना , बच्चों जैसी हरकतें करना , बहुत मजा आता है |

PATI AUR PATNI KI SHAYARI
PATI AUR PATNI KI SHAYARI

तेरे बिना हर सुबह अधूरी लगती है,
और तेरे साथ रात सुकून देती है।

तुझसे लड़ भी लूं तो क्या,
आखिर लौटना भी तो तुझी तक है।

तू थक जाए तो मैं चुप हो जाती हूं,
और जब मैं रूठ जाऊ तू मुझे बांध लेता है।

साथ जीना तो हर कोई चाहता है,
पर साथ निभाना… बस तू ही जानता है।

ये रिश्ता कोई कागज़ पर लिखा समझौता नहीं,
ये तो वो एहसास है, जो हर दिन निभाया जाता है।

ना तुझमें कमी, ना मुझमें ग़लती,
बस कभी-कभी हालात झगड़ पड़ते हैं।

तू है तो फिक्र भी अपनी सी लगती है,
और खुशी भी तेरे चेहरे पर ढूंढता हूं।

तेरा गुस्सा भी अच्छा लगता है,
क्योंकि उसमें भी तेरा प्यार छिपा होता है।

दो जिस्म नहीं हैं हम,
एक ही जान के दो हिस्से हैं।

जब तू मुस्कुराती है,
मानो मेरी पूरी दुनिया खिल उठती है।

PATI AUR PATNI KI SHAYARI के माध्यम से हम इनके प्रेम को समझ सकते है | हर प्रेम की एक कहानी होती हैं , चाहे कहानी में दर्द भरा हो , चाहे प्रेम भरा हो , या फिर नफरत भरा हो | अगर हमें उनके प्रेम की बारे में बयान करना हो तो शायरी के माध्यम से करना आसान होता हैं | जैसा की अपने दोस्तों ऊपर पढ़ा हैं |

आशा करता हूँ कि ये PATI AUR PATNI KI SHAYARI की शायरी आपको जरूर पसन्द आया होगा | अगर आपका कोई सवाल हैं तो प्लीज कमेंट में जरूर बताए | धन्यवाद

Read More:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*